Divya Kala Mela 2023
दिव्य कला मेला 2023 मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट की अभिन्न शाखा फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन की तरफ से वाराणसी, उन हाल में (दिव्य कला मेला 2023) 15-09-2023 तक चल रहे आयोजन में दिंनाक 19-09-2023 वेलफेयर सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति और भक्ति संगीत प्रस्तुत किया और संस्था के सचिव डॉ. विद्या सागर पाण्डेय- संस्था के द्वारा किये गए कार्य और संस्था के आगे की कार्य प्रणाली और अन्य लोग संस्था के साथ किस प्रकार दिव्यांगो की मदद कर सकते हैं, मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए दिव्य कला मेला सभा को संबोधित किया। प्रस्तुति के मुख्य कलाकार – सानवी श्रीवास्तव और सहयोगी कलाकार – रिया, ऋतिक, रूपा एवं गुरु के रूप में आशुतोष श्रीवास्तव, चमन चंचल जी एवं प्रस्तुती के आयोजक – शैलेश श्रीवास्तव एवं सहयोगी – प्रज्ञा, कन्हया लाल केशरी, चन्दन पाण्डेय, आकाश कुमार सिंह रहे।