संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में संगोष्ठी दिव्यांग जन : बदलती सोच एवं सम्भावनाएं।
डॉ. विद्या सागर पांडेय, माननीय इंद्रजीत जी एवं माननीय त्रिभुअन राम जी ( विधायक ) पूजा अर्चना करके संगोष्ठी का हुआ शुभ आरम्भ
संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में संगोष्ठी का उदेश थेरेपी सेंटर के निर्माण को प्रगति मेले ताकि संजीवनी थेरेपी सेंटर जल्द से जल्द मिर्मित हो संगोष्ठी में आये अतिथियों ने थेरेपी सेंटर के प्रति अपने अपने विचारो को संगोष्ठी में रखा और थेरेपी सेंटर से होने वाले फायदों का भी लोगो में बताया
दिव्यांग जन की सेवा से बढाकर कोई धर्म नहीं
इंद्रजीत कुमार जी : अखिलभारतीय कार्यकारणी (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)
और साथ में पर्यावण को सुरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।