आओं बाटें खुशियाँ दिव्यांग बच्चों के साथ ।

दिव्यांग कल्याण पुनर्वास एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में आओं बाटें खुशियाँ दिव्यांग बच्चों के साथ 22 वर्ष से चल रहे कार्यक्रम दिनांक : 17 जनवरी 2023 सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सक्षम जिला वाराणसी द्वारा किया गया जिसमें

DSC_1190-1024x683 आओं बाटें खुशियाँ दिव्यांग बच्चों के साथ ।

मुख्य अतिथि – महेश चन्द्र श्रीवास्तव, (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र)

मुख्य वक्ता – श्री प्रदीप जोशी जी , (अखिलभारतीय सह संपर्क प्रमुख , राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ )

विशिष्ट अतिथि – श्री दीनदयाल जी (प्रांतीय संर्पक प्रमुख) , राजिंद्र वलेचा (प्रबंधक रिलायंस स्मार्ट बाजार वाराणसी)

अध्यक्षता – श्री राधेमोहन त्रिपाठी – (वरिष्ठ अधिवक्ता, संरक्षक सजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी)

संयोजक – डॉ वी. एस. पाण्डेय (सजीवनी महासचिव, जिला अध्यक्ष – सक्षम वाराणसी) , दिवाकर द्विवेदी (सजीवनी उपनिदेशक) के सानिध्य में पूरा कार्यकरम किया गया जिसमें संजीवनी द्वारा दिव्यांग बच्चों को खिचड़ी , तिलकुट खिला कर साथ में पतंग और गुब्बारे दिया गया और साथ ही राजिंद्र वलेचा (प्रबंधक रिलायंस स्मार्ट बाजार वाराणसी) द्वारा दिव्यांग बच्चों को बिस्किटएवं चिप्स भी दिया गया।

#ngoinvaranasi #ngo_in_varavasi #varanasingo #varanasiinngo #ngoinindia #ngo_in_india #india_in_ngo #sanjeevani_Social_Welfare_Society #ssws #let‘s_share_happiness #india #share #happiness #society