सेवा की नई मिसाल: बनवासी बच्चों और संजीवनी मित्रों के बीच स्वेटर व कंबल वितरित
सुअरसोत, खलियारी, 25 दिसंबर:
वनवासियों और जनजातीय समुदायों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से समर्पित संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक और सराहनीय पहल की। सोनभद्र जिले के खलियारी के पास सुअरसोत में संचालित संजीवनी बाल विद्या मंदिर में अध्ययनरत बनवासी छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। इसके साथ ही, नगवा विकासखंड के विभिन्न गांवों में सेवा कार्य कर रहे संजीवनी मित्रों को कंबल प्रदान किए गए।