विश्व दिव्यान्ग दिवस के अवसर पर समानता और सम्मान के अधिकार के लिए निकाली रैली।

विश्व दिव्यान्ग दिवस के अवसर पर – समानता और सम्मान के अधिकार के लिए निकाली रैली ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे ने  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर चोलापुर के बरजी, दानगंज स्थित संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग विद्यालय से समानता और सम्मान अधिकार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बंतरी होते हुये दानगंज बाजार तक गई रैली में शामिल दिव्यांग बच्चे और बड़ी संख्या में महिला और पुरुष नारे और तख्तियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।

इस अवसर पर संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव,  डॉ. विद्यासागर पाण्डेय ने कहा, “दिव्यांगजन ईश्वर की अनमोल कृति हैं, ओलंपिक खेलों में उनकी अद्भूत प्रतिभा का प्रदर्शन हम सभी ने देखा, बस उन्हें अवसर मिलने की जरुरत है. संजीवनी संस्थान निरंतर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है, उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि दिव्यांगजनों के प्रति समानता और सम्मान के  अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष की वैश्विक थीम – समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना’ को कार्यरूप देने के लिए मार्गदर्शन किया.

संस्थान के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जान्हवी, प्रीती, काशी, आलिम अंसारी को खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दिवाकर द्विवेदी ने किया। श्री के.के. चौबे – इंचार्ज लोकल लेवल कमेटी, डॉ. चन्दन पाण्डेय, डॉ प्रशांत, मनोज मिश्रा, आकाश सिंह, इत्यादि उपस्थित थे.